बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ईद पर कतर से अपने घर नालंदा आए शख्स को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर मौत - मर्डर

अपराधी यहीं नहीं थमे जब गोली लगने के बाद भी मोहम्मद अशफाक ने उठकर अपनी जान को बचाने की कोशिश की, तब हमलावरों ने उसे खदेड़ कर सिर में दो गोली और मार दी.

हत्या

By

Published : Jun 8, 2019, 11:48 AM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के लहेरी सराय में देर रात अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी. लहेरी सराय के कमरुद्दीनगंज इलाके के वंदना सिनेमा के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अशफाक अहमद ईद पर कतर से अपने घर शेरपुर आया हुआ था. शुक्रवार रात जब वह अपने घर जा रहा था इसी दौरान कमरुद्दीनगंज वंदना सिनेमा के पास घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उनके सीने पर लगातार पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद वह बाइक के साथ वहीं गिर पड़ा.

देर रात मर्डर

सिर में भी मारी गोलियां
अपराधी यहीं नहीं थमे जब गोली लगने के बाद भी मोहम्मद अशफाक ने उठकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, तब हमलावरों ने उसे खदेड़ कर सिर में दो गोली और मार दी. जिससे मोहम्मद अशफाक अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस वारदात के बाद इलाके के लोग भी दहशत में हैं.

मामले की सूचना पर स्थानीय लहेरी थाना पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर एसपी डीएसपी समेत सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details