तनालंदा:बिहार के नालंदा में एक लड़के की जबरन शादी (Forced Marriage of a Boy in Nalanda) करा दी गई.जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पेसौर गांव से एक जबरन शादी का मामला सामने आया है. एक युवक को भाई के ससुराल जाना मंहगा पड़ गया. दरअसल युवक के बड़े भाई की शादी मार्च महीने में हुई थी. उसके बाद छोटे भाई की नजर भाई की साली से मिल गई और दोनों के बीच प्यार हो गया. मोबाइल से दोनों के बीच घंटों बात होनी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार में वोट मांगते मांगते दिल दे बैठा 'प्रत्याशी'.. चोरी छिपे मिलते देख गांव वालों ने करा दी शादी
प्रेमी जोड़े की हुई शादी:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह किसी काम के बहाने युवक, भाई की साली से मिलने चोरी चुपके गांव पहुंचा. जिसे गांव के ही किसी युवक ने दोनों को मक्के के खेत में देख लिया. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और लड़की वालों को बुलाकर दोनों की पंच के सामने शिव मंदिर में बिना बैंड बाजा, बराती के शादी करा दी. शादी के बाद दोनों खुश नजर आ रहे थे.