नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के लोगों ने प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में रहुई प्रखण्ड के इमली विगहा गांव से चल कर प्रेमी अपनी प्रेमिका से नाला रोड स्थित रेस्टॉरेंट मिलने आया था. इसकी भनक प्रेमिका के भाई को लगते ही उसने दोनों की शादी करा दी.
नालंदा: प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, स्थानीय लोगों ने दोनों की करा दी शादी - नालंदा
प्रेमिका के भाई ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और अक्सर दोनों छिप-छिपकर मिला भी करते थे.
4 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेमिका के भाई ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अक्सर दोनों छिप छिपकर मिला भी करते थे. प्रेमी और प्रेमिका दोनों मिलने रेस्टॉरेंट आए थे. जहां भाई की नजर उनपर पड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से भाई ने दोनों की शिवपुरी मंदिर में शादी रचा दी.
लड़की के भाई ने किया कन्यादान
इस शादी में लड़की के भाई ने पिता की भूमिका अदा करते हुए कन्यादान किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ही वर-वधु पक्ष की भूमिका भी निभाई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सारे रस्म-रिवाजों को निभाया गया. शादी समारोह के बाद वर-वधू को स्थानीय लोगों ने आशीर्वाद दिया.