नालंदा:बिहार के नालंदा में 15 जनवरी को हुए जहरीली शराबकांडमें (Nalanda Poisonous Liquor death Case) 13 लोगों की मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में पूरे जिले के सभी थाना इलाके में (Excise Department Action In Nalanda) उत्पाद विभाग शराब को लेकर समकालीन अभियान चला रही है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छबिलापुर थाना के नुनसत बिगहा में कार्रवाई करते हुए एक (Liquor Seized From Poultry Farm In Nalanda) मुर्गी फार्म से 1400 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है और मुर्गी फार्म को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Crime In Nalanda: पसंद नहीं आयी खबर तो बदमाशों ने पत्रकार को मार दी गोली
बता दें कि, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छबिलापुर थाना के नुनसत बिगहा में मुर्गी फार्म से लाखों मूल्य के डेढ़ सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, छापेमारी में किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है. उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर विजय कुमार उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के द्वारा कार्रवाई में 3132 बोतल में 1400 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई.