नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) के बावजूद नालंदा में 13 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. इस घटना के बाद नालंदा समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे कॉम्बिंग ऑपेरशन के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब जब्त (Liquor Seized in Nalanda) किया गया. हालांकि मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी छापेमारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार
रविवार तक जहां जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, आज सोमवार को अब तक 13 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में शनिवार से हो रही मौत का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. इधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन भी सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया. फिलहाल इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीएसपी सदर व अन्य पुलिस बलों के द्वारा कांबिंग ऑपरेशन लगातार जारी है.