बिहार

bihar

ETV Bharat / city

धान रोपनी के एवज में मांगा 10 किलो चावल, दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला - मजदूरी मांगने पर हत्या

नालंदा के बहादुरपुर गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. उपेंद्र तो बस अपनी मजदूरी के बदले में 10 किलो चावल मांगने गया था. लेकिन इसके एवज में उसे मौत की सजा दी गयी. पढ़ें पूरी खबर...

हत्या
हत्या

By

Published : Aug 23, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 1:53 PM IST

नालंदाः बहादुरपुर गांव में मजदूर को अपनी ही मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया. दबंगों ने उसके दोनों कान काट लिए. दोनों आंख भी फोड़ दिया. उसके बाद एक बोरे में बंद कर गड्ढे में फेंक दिया. इस असहनीय पीड़ा को उपेंद्र रविदास सह ना सका और उसकी मौत हो गयी. मामला नालंदा (Nalanda Crime News) के चंडी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव (Bahadurpur Village) का है. बता दें कि धान रोपनी की मजदूरी मांगने उपेंद्र अपने साला सिकंदर रविदास के साथ खेत मालिक के घर गया था. जहां लोगों ने उपेंद्र की निर्मम हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- बांकाः पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर 2 की निर्मम हत्या, महिला जख्मी

मृतक के साले सिकंदर रविदास ने बताया कि उपेंद्र रविदास मेरे जीजा थे. वे रक्षाबंधन के मौके पर अपने ससुराल चंडी थाना इलाके के योगिया गांव आया हुआ था. सिकंदर ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर 15 दिन पहले बहादुरपुर गांव निवासी दिनेश महतो के खेत में रोपनी की थी.

सिकंदर ने कहा, हम दोनों मजदूरी के रूप में 10-10 किलो चावल मांगने गए थे. इसी दौरान कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दिनेश महतो ने दबंगई करते हुए अपने गुर्गों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी. गुर्गों को उग्र होता देख मैं किसी तरह बचकर भाग निकला. लेकिन जीजा की उन लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी.

आरोप है कि उपेंद्र रविदास को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. सोमवार की सुबह इलाके के लोगों को बोरे में बंद उपेंद्र की लाश मिली. इधर, पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले सारे आरोपी फरार हो गए हैं. सभी की तलाश की जा रही है. छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: अपहरण के बाद की युवक की निर्मम हत्या, सवालों के घेरे में पुलिस

Last Updated : Aug 24, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details