बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मंत्री बोले- खिलाड़ियों की उन्नति के लिए सरकार कर रही काम - Cricket tournament

नालंदा में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Sep 20, 2020, 5:58 PM IST

नालंदाा(अस्थावां):जिले का अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब की ओर से खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दरअसल, त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब की ओर से हाल ही में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के 32 टीमों ने हिस्सा लिया था. मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों की प्रतिभा को निकालने के लिए हर कदम उठा रही है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 5% आरक्षण देने का काम किया है. इसके अलावा खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है ताकि खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करें.

खिलाड़ियों को लगातार मिलेगा सरकार का सहयोग
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का समर्थन खिलाड़ियों को लगातार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. टूर्नामेंट में खेले सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले दिनों में अपनी प्रतिभा को अस्थावां ही नहीं बल्कि राज्य और देश स्तर पर दिखाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details