नालंदा:नालंदा में अजीबोगरीब मामला (strange case of marriage in Nalanda) सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी जाति छुपा कर शादी करना महंगा पड़ा गया है. अब शादी के महज चार दिन बाद ही वह अपनी नईनवेली दुल्हन को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. लोगों से गुहार लगा रहा है कि मुझे मेरी दुल्हन से मिलाओ.
ये भी पढ़े:नालंदा में धान के पुंज में लगाई आग, डेढ़ लाख रुपये का नुकसान
बताया जाता है कि शादी के 4 दिन बाद जैसे ही कन्या पक्ष वालों को लड़के के दूसरी जाति का होने का पता चला, वे लड़की को विदा करा ले गये. इसके बाद उन लोगों ने दूल्हे को दोबारा ससुराल नहीं आने की धमकी दी है. इसके बाद से वह परेशान है. मामला रहुई थाना क्षेत्र इलाके के शाहपुर गांव का है.
पीड़ित युवक पवन कुमार का कहना है कि दोनों में पूर्व से प्रेम प्रसंग था. इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद 19 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज से घोसवारी थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली युवती से शादी (Love marriage in Nalanda) हुई थी. युवक का कहना है कि उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने प्यार को पाने के लिए अपनी जाति छुपाई. इसके कारण आज अपनी ही नवविवाहिता पत्नी को पाने के लिए उसे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि अगर उसे जल्द विदा करा कर नहीं ले गया तो उसकी हत्या भी हो सकती है.
पीड़ित युवक ने बताया कि स्थानीय थाना जाने के बाद एससी एसटी थाना जाने को कहा गया. वहां जाने के बाद पुलिस ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने को कहा है. इसे लेकर वह दर-दर की ठोकर खा रहा है.
ये भी पढ़े: नालंदा में होम्योपैथिक दवा से विदेशी शराब का निर्माण, छापेमारी में धंधेबाज गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP