बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं ने की CM नीतीश की प्रशंसा

कार्यक्रम में बिहार सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं को देखकर सिख श्रद्धालु सीएम नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. सिख श्रद्धालुओं का कहना है कि बिहार सरकार की ओर से जो इंतजाम किए गए हैं. उसके लिए हम सरकार के ऋणी हैं.

Nalanda
गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी

By

Published : Dec 26, 2019, 8:52 PM IST

नालंदा: जिले के राजगीर में सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक देव जी की 550 वीं जयंती के अवसर पर पहली बार प्रकाश पर्व का आयोजन होने जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु दूर-दूर से प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.

गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी

27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रकाश पर्व को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

श्रद्धालुओं ने की सीएम की प्रशंसा
राजगीर में गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व में शामिल होने आ रहे सिख श्रद्धालुओं में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं को देखकर सिख श्रद्धालु सीएम नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. सिख श्रद्धालुओं का कहना है कि बिहार सरकार की ओर से किए गए इंतजाम काबीले तारीफ है. इसके लिए हम सरकार के ऋणी हैं.

जानकारी देते सिख श्रद्धालु

अतिथि देवो भव: की तर्ज पर होगा स्वागत
27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रकाश पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो. इसके लिए जिला प्रशासन अतिथि देवो भव: की तर्ज पर अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तत्पर है.

योगेंद्र सिंह, डीएम नालंदा

ये भी पढ़ें:- 550वां प्रकाश पर्व: तैयारी में जुटा प्रशासन, मंत्री श्रवण कुमार ने लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details