नालंदा: बिहार के नालंदा में नतनी के डूबने (Grand Daughter Dies Due to Drowning) से बचाने के चक्कर में नानी और नतनी दोनों की डूबकर मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव के सरैया खंधा की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुर्गी फार्म के पास पहले से गड्ढा बना हुआ था. उसी में बच्ची खेलने के दौरान गिर गई और डूबने लगी. बच्ची को डूबते देख पास में ही नानी ने बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन डूबते हुए बच्ची को बचाने के चक्कर में नानी भी गहरे पानी में चली गई. जिसके कारण नानी और नतनी दोनों की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बिहार में विरोधी दलों के दिग्गज नेताओं के बेटों का 'नीतीश प्रेम', ऐसे लगेगी सियासी नैया पार!