नालंदा: बिहार के नालंदा में शौच (Defecation) के दौरान 10 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) भेज दिया है. घटना के बाद परिवार में कहोराम मच गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम
दरअसल भागन जिला थाना क्षेत्र इलाके के मोरातालाब गांव में शौच के दौरान 10 वर्षीय बच्ची अंशु कुमारी की डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अंशु सुबह घर से 10:00 बजे शौच के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर के बाद, जब वह घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने खोजबीन शुरू किया.
खोजबीन के दौरान गांव के ही पास बन रहे सड़क के किनारे गड्ढे में बच्ची का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पानी भरे गड्ढे से बच्ची के शव को निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-31 से नवादा पर गांव तक नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.