नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शादी के नाम पर दहेज के रूप में 4 लाख नकद और एक भैंस की ठगी का मामला (Fraud In The Name Of Marriage In Nalanda) प्रकाश में आया है. ठगी का आरोप रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव निवासी लड़का पक्ष पर है. पीड़ित परिवार जिले के चंडी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के वासी हैं. शादी 4 फरवरी को होना था. मामले में पीड़ित लड़की पक्ष के लोगों ने रहुई थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें- समाज के साख पर सवाल.. बिहार में दबंगों ने पकड़ुआ विवाह को बनाया 'धंधा'!
महमदपुर गांव निवासी लड़की के भाई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बहन खुशबू कुमारी की शादी रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ तय था. 4 फरवरी को शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. आमंत्रण बट चुका था. अचानक 3 फरवरी को लड़का पक्ष की ओर से परिवार में किसी की मौत होने पर शादी का डेट आगे बढ़ाकर 11 फरवरी करने की मांग की गई.
शक होने पर गांव में उस पते पर जाने के बाद घर वालों ने लड़के का फोटो दिखाने को कहा. मोबाइल में फोटो दिखाने पर घर में मौजूद लोगों ने बताया कि यह फोटो इलाके में इडली बेचने वाले युवक की है.