नालंदा:बिहार के नालंदामें आरजेडी के पूर्व विधायक पप्पू खान (Former RJD MLA Pappu Khan) उर्फ नौशाद उन नबी पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है. जमीन हड़पने के मामले को लेकर दर्जनों की संख्या में पीड़ितों ने एसडीओ कुमार अनुराग (SDO Kumar Anurag) को आवेदन सौंपा और इंसाफ की गुहार लगायी है. मामले को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है. आक्रोशित पीड़ितों ने हाथों में तख्तियां लेकर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में जमकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला
आरजेडी के पूर्व विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप : बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. जिन लोगों ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाए हैं उनके सोहसराय बाजार निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता, नूरसराय के हरौल-मधौल निवासी संजय रविदास, दीपनगर के सर्वोदय नगर निवासी ललन कुमार, वेना के सिहुली निवासी अरविंद कुमार समेत कई परिवार के लोग शामिल हैं.