बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती - नालंदा में फूड प्वाइजनिंग

नालंदा जिले में खेत से लायी गई मशरूम की सब्जी खाने से परिवार के 4 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. सभी लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Aug 12, 2022, 11:12 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा जिले में फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning in Nalanda) से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गये. सभी लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव का है. बताया जा रहा है कि घर में मशरूम की सब्जी बनी थी, जिसे खाने के बाद परिवार के 4 लोग बीमार (4 People Sick In Nalanda) हो गए.

पढ़ें-रोहतास में एक ही परिवार के 9 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, बिगड़ी तबीयत

खेत से लायी गई थी मशरूम की सब्जीः पीड़ित परिवार ने बताया की रक्षा बंधन के मौके पर अर्जुन राम ने खेत से लाये गये मशरूम की सब्जी बनी थी. सब्जी खाने के थोड़ी ही देर बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होना शुरू हो गया. इसके बाद परिवार के सभी बीमार को इलाज के लिए बिहार शरीफ सद सदर अस्पताल लाया गया. बीमार होने वालों में काजल कुमारी, अर्जुन राम, सुगंधा कुमारी और खुशी कुमारी शामिल हैं. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-मधुबनी में भंडारे का प्रसाद खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details