नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में लगातार हो रहीबारिश (Rain in Nalanda) और झारखंड से छोड़े गए पानी का असर नालंदा में अब देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के दर्जनों मोहल्ले में बाढ़ का पानी (Flood Water Entered in Biharsharif) प्रवेश कर गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण मनुष्यों के साथ-साथ मवेशियों पर भी असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, छह से सात जगहों पर टूटा तटबंध
लोग ऊंचे स्थानों पर अपने अपने मवेशियों को रखने पर मजबूर हो रहे हैं. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है. कई जगहों पर मुख्य मार्ग पर पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बिहार शरीफ शहर के आशानगर, सोहसराय, सलेमपुर, सोहडीह, श्रृंगारहाट, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी आदि मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
इन इलाकों के सैकड़ों मकानों में पानी घुस गया है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मार्ग पर भी कई इलाकों में 4 से 5 फीट पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है.
ये भी पढ़ें-OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान