नालंदाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित कोर्ट परिसर में अपराधियों ने फायरिंग (Firing in Bihar Sharif Court Campus) की है. इस घटना के बाद अधिवक्ताओं के बीच डर का माहौल (Lawyers panic due to firing in court) है. अधिवक्ताओं ने मौके से एक खोखा बरामद किया, जिसे पुलिस को सौंप दिया है.नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों से घटना से संबंधित जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें- Arwal Crime: मिल से घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने पेट और सीने में मारी 4 गोली
नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं में भय का माहौल है. चूंकि, हमलोग पक्ष-विपक्ष का मामला लड़ते हैं. लेकिन, इस घटना के बाद हमलोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक अधेड़ उम्र के बदमाश ने अधिवक्ता संघ भवन के पास फायरिंग की. वहीं, उसके बाद सड़क पर जाकर भी उसने एक फायर किया है.