नालंदा(सोहसराय): जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगी है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नालंदा: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग - sohsarai news
नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई. हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
घटना के संबंध में घर मालिक अधिवक्ता दीनानाथ शर्मा ने बताया कि सिलेंडर में पहले से गैस का रिसाव हो रहा था. जब गैस की दुर्गंध निकली तो घरवालों ने रिसाव चेक किया. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने माचिस जलाकर चेक किया तब सिलेंडर में आग लग गई. जिसके बाद घरवालों ने सूझबूझ दिखाकर सिलेंडर को घर के बाहर फेंक दिया.
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम के पहुंचते ही तुरंत सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया. पुलिसकर्मी उमेश प्रसाद ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगी है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.