बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालन्दा: शॉर्ट सर्किट से रुई दुकन में लगी आग, लाखों का सामान जल कर राख

नालंदा में जनता मार्केट के नजदीक बमबम रुई भंडार में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई.

रुई दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
रुई दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

By

Published : Oct 15, 2021, 6:20 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बमबम रुई भंडार में शॉर्ट सर्किट से आग(Fire Broke Out in cotton Shop) लगने से करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department in Nalanda) को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन के कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

दरअसल, हरनौत थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के नजदीक बमबम रुई भंडार में भीषण आग लग गई. पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने निवास स्थान काली स्थान अपने मकान में सो रहा था तभी उनके दुकान के पास के पड़ोसी ने उन्हें आग लगने की सूचना दी.

वह दुकान में आए तब तक बहुत सारा सामान जल चुका था. आग बुझाने की लगातार कोशिश की जा रही थी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. वहीं, इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन के कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-नदी में डूबने से एक शख्स की मौत, परिजनों में कोहराम

पीड़ित दुकानदार ने कहा कि- 'भीषण अग्निकांड में करीब 6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है जिसमें पांच डीजल इंजन, दो रुई धुनाई मशीन, 35 ग्राहकों का दिया गया सामान, दो लाख का कपड़ा एवं 2 लाख रुपये की रुई इस घटना में जलकर बर्बाद हो गयी.'

ये भी पढ़ें-नालंदा में देवर-भाभी ने खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत

ये भी पढ़ें-CM के गृह जिले में खुली नल जल योजना की पोल, पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details