बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान और चालक की मौत - वड़िहा गांव

बालमुकुंद पासवान खेत की जुताई कर ट्रैक्टर चालक रामकुमार के साथ गांव लौट रहे थे. अभी वह वड़िहा गांव पहुंचे ही थे. तभी गड्ढा बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे किसान और चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान और चालक की मौत

By

Published : Aug 29, 2019, 3:26 PM IST

नालंदा:नगरनौसा थाना क्षेत्र के वड़िहा गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक और किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना देख सड़क से गुजर रहे लोगों का जमावड़ा लग गया. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मृतकों के परिजन

गांव लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि बालमुकुंद पासवान खेत की जुताई कर ट्रैक्टर चालक रामकुमार के साथ गांव लौट रहे थे. अभी वह वड़िहा गांव पहुंचा ही थे तभी गड्ढा बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे किसान और चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान और चालक की मौत

परिवार में कोहराम
किसान और चालक की मौत से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि अगर रास्ते में गड्ढा नहीं होता तो आज किसान और चालक दोनों जिंदा होते. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहराशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details