बक्सर:दिल्ली व महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है. डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने बताया कि कुछ राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है. इसीलिए उन राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की कोविड जांच आवश्यक है. जांच के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है.
‘जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आये हैं या आएंगे, वहां माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 की जांच की अपील करवाने को कहा गया है. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के साथ पंचायत प्रतिनिधिगणों की भी सहायता ली जाएगी. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा. जिलों में स्थापित किए गए कोविड केयर सेन्टर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को तैयार हालत में रखने का निदेश दिया गया है’: अमन समीर, डीएम