नालंदा:बिहार के नालंदा में विचारधीन कैदी की मौत (Death of Undertrial Prisoner in Nalanda) हो गई. नालंदा जिला मंडलकारा की घटना बताई जा रही है. जहां कारागार में बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक कैदी धनंजय नट को, 28 फरवरी को बिहार शरीफ न्यायालय ने छेड़खानी के एक मामले में जेल भेज दिया था. शनिवार 9 अप्रैल को देर शाम अचानक जेल में उसकी तबियत बिगड़ी तो आनन फानन में सदर अस्पताल बिहार शरीफ इलाज के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप
जेल में बंद विचारधीन कैदी की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, पावापुरी विम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस मामले में प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए, अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.