बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पेड़ से लटका मिला युवक का शव , हत्या या आत्महत्या जांच जारी

जिले के सोराबीपर गांव में अहले सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, मामले पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लगता है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

By

Published : Apr 23, 2021, 3:34 PM IST

नालंदा :जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सोराबीपर गांव में अहले सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई. वहीं, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जमुई जिले के सांपो गांव निवासी रवीश कुमार के रुप में की गई.

अस्पताल पुहंचकर परिजनों ने की शव की शिनाख्त
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक का ननिहाल शेखपुरा जिले के मानपुर गांव में है. वहीं से वह बारात में शामिल होकर बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा गया था. शादी समारोह के बाद दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घर चले गए. लेकिन युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि दीपनगर थाना इलाके के सोराबीपर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचकर युवक की पहचान की. उन्होंने बताया कि मृतक रवीश कुमार बिहार शरीफ में रहकर खलासी का काम करता था.

पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है . इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही होगा. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है . पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details