बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: गांव की सरकार के लिये मतदाताओं की उमड़ी भीड़, कतारबद्ध होकर कर रहे हैं मतदान - nalanda news

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में नालंदा जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से जारी है. गिरियक के 7 पंचायतों के 89 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं जबकि थरथरी के सात पंचायतों में 101 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं.

गांव की सरकार के लिये मतदाताओं की लगी लंबी लाइन
गांव की सरकार के लिये मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

By

Published : Sep 29, 2021, 1:51 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के वोटिंग में सुबह से मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जिले के गिरियक एवं थरथरी प्रखंड में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखे जा रहे हैं. गांव की सरकार (Village Government) बनाने की दिशा में मतदाताओं के प्रति काफी उत्साह है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उमड़ पड़े हैं.

ये भी पढ़ें-LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, 11 बजे तक 25% वोटिंग

लोगों की भीड़ यह बता रही है कि वोटर अपने गांव में एक बेहतर सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन से मतदान हो रहा है. ऐसे में मतदाता भी काफी खुश होकर मतदान कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव के तहत नालंदा जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया. गिरियक के 7 पंचायतों के 89 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि थरथरी के सात पंचायतों में 101 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार

हालांकि मतदान की धीमी गति को लेकर लोगों में कुछ नाराजगी भी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी हो रही है जिसके कारण लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है जिसको लेकर आज नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गिरियक प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया

चुनाव में किसी प्रकार का गड़बड़ी न हो इसके लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और स्वच्छ वातावरण में मतदान हो इसके लिए बायोमेट्रिक पद्धति महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा

'इस पद्धति के माध्यम से बोगस वोटिंग पर रोक लगाया जा सकेगा. कतार में लगे हर एक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा. इसके लिए जो भी समय लगेगा उसे मतदान करने का समय मिलेगा.': योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें-जमुई में गैंगवार: संजय यादव को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, दहशत फैलाने के लिए की बमबाजी

ये भी पढ़ें-तिरंगे में लिपटकर 'लाल दरवाजा' आएगा मुंगेर का लाल, झारखंड में नक्सली हमले में हुए थे शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details