नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के वोटिंग में सुबह से मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जिले के गिरियक एवं थरथरी प्रखंड में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखे जा रहे हैं. गांव की सरकार (Village Government) बनाने की दिशा में मतदाताओं के प्रति काफी उत्साह है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उमड़ पड़े हैं.
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, 11 बजे तक 25% वोटिंग
लोगों की भीड़ यह बता रही है कि वोटर अपने गांव में एक बेहतर सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन से मतदान हो रहा है. ऐसे में मतदाता भी काफी खुश होकर मतदान कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
पंचायत चुनाव के तहत नालंदा जिले के गिरियक और थरथरी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया. गिरियक के 7 पंचायतों के 89 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि थरथरी के सात पंचायतों में 101 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें-जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार
हालांकि मतदान की धीमी गति को लेकर लोगों में कुछ नाराजगी भी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी हो रही है जिसके कारण लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है जिसको लेकर आज नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गिरियक प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया