नालंदाःजीवन प्रमाणीकरण पत्र जमा करने के लिए बिहार शरीफ में पेंशनरों की भीड़ उमर रही (People Crowded at Bihar Sharif for Life Certificate) है. प्रखंड कार्यालय परिसर में हजारों की भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर जमा हो रही है. भीड़ में शामिल लोग ऑनलाइन जीवन प्रमाणीकरण पत्र जमा करने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. काउंटर सुबह 10 बजे खुलता है. लेकिन सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ काउंटरों पर जमा हो रही है.
इन्हें भी पढ़ें-ब्राह्मण-दलित एकता महाभोज: परशुराम-अंबेडकर की तस्वीरें लगाई, मांझी ने खुद परोसा दही-चूड़ा
ज्ञात हो कि सरकार की ओर से विधवा, वृद्ध, दिव्यांग सहित अन्य श्रेणी के लिए मासिक पेंशन दिया जाता है. पेशनधारियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सरकार पेंशनरों की ऑडिट करती है. इसके लिए पेंशनधारियों को साल में एक बार जीवन प्रमाणीकरण पत्र जमा करना होता है. इससे पेंशनरों की मौत के बाद परिवार के किसी भी सदस्य की ओर से फर्जी तरीके से पेंशन लेने पर रोक लगायी जाती है.