नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस टीम पर हमला (Police Team Attacked in Nalanda) हुआ है. जिले में देर शाम एक बार फिर शराब माफिया ने पुलिसकर्मी पर हमला कर पथराव कर दिया. जिससे एक सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गया. मामला बिहार थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पातुआना रेलवे लाइन के पास कुछ लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे है. इसकी सूचना मिलने पर एक बाइक से 3 पुलिस कर्मी छापेमारी करने गए थे.
ये भी पढ़ें-कटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी
पुलिस टीम पर हमला:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते हीशराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. उसके बाद पुलिस को खदेड़ भी दिया. जख्मी पुलिसकर्मी का नाम सत्येंद्र कुमार बताया जा रहा है. इस घटना के संबंध में साथी पुलिस कर्मी ने बताया कि शराब की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर दो बाइक पर 3 पुलिसकर्मी गए थे. जैसे ही बाइक पर पुलिस को असामाजिक तत्वों ने देख, हंगामा करने लगे फिर अचानक पीछे से पथराव करना शुरू कर दिया.