नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah Yojana) का आज उनके सामने ट्रायल किया गया. जैसे ही गंगा जल घोड़ाकटोरा में बने जलाशय में पहुंचा, इसे देख मुख्यमंत्री के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां पर 27 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इसके साथ ही मख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं घोड़ा कटोरा जल संचय केंद्र का जायजा लिया. सीएम के आने के पूर्व नवादा एवं नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए थे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा उद्भव योजना' का सफल ट्रायल, खुशी से झूम उठे लोग
जल संचय के लिए भूमि अधिग्रहित:जल संचयन के लिए कुल 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. इस पूरे परियोजना पर 2836 करोड़ खर्च हो रहा है. दरअसल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शुमार गंगा उद्वह योजना का काम अंतिम चरण में है. 11 मई को ड्राई रन तो 15 मई को ट्राई रन सफल रहने के बाद अधिकारियों और कर्मियों का उत्साह चरम पर है. मोकामा से गिरियक के घोड़ाकटोरा में बना जलाशय में गंगाजल पहुंच चुका है. अब राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के घरों में गंगाजल पहुंचना बाकी है.