नालंदा:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास(Lok Janshakti Party Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नालंदा के हरनौत प्रखंड के नीमाकौल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वायरल बॉय सोनू (Viral Boy Sonu)कुमार से मुलाकात की. इस मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जमकर (Chirag Targeted CM Nitish Kumar) बरसे. उन्होंने कहा कि सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर शिक्षा को लेकर गुहार लगाया, लेकिन अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही बिहार के शिक्षा मंत्री सोनू के ऊपर कोई सुध लेने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-सोनू की सोनू ने सुन ली: अभिनेता ने 'नालंदा ब्वॉय' का पटना के इस स्कूल में कराया एडमिशन
'बिहार के शिक्षा मंत्री को नीमा कौल गांव आना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नीमाकौल गांव नहीं पहुंचे हैं. सरकारी स्कूल की बदहाल शिक्षा को पटल पर लाने वाले सोनू कुमार के बदहाल स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए था तब शायद बिहार के शिक्षा मंत्री को यह पता चलता कि आखिर क्या वजह रही जो सोनू कुमार को अपने ही शिक्षा के हक के लिए नीतीश कुमार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा. अगर शिक्षा मंत्री सोनू कुमार के स्कूल का निरीक्षण करते हैं तो संभवत: सरकारी स्कूल की कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होती.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष. LJPR
नालंदा के वायरल बॉय सोनू से मिले चिराग:चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खुद पैतृक गांव कल्याण बीघा में शिक्षा का इतना बुरा हाल है तो पूरे बिहार प्रदेश का क्या होगा, यह सोचने की जरूरत है. वायरल सोनू कहीं ना कहीं बिहार के उन लाखों बिहार के बच्चों का प्रतीक बन गया है. लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सोनू ने जिस आवाज को उठाने का काम किया है. सही मायने में उस आवाज को सम्मान तब मिलेगा जब बिहार के बाकी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी. जब तक बिहार के बच्चों को एक सामान शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तब तक नेताओं के आने-जाने से नीमाकौल गांव में आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है.