नालंदा: बिहार के नालंदा जिला में जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित मॉडल मध्य विद्यालय (Model Middle School) में चल रहे शिक्षक नियोजन (Shikshak Niyojan) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों (Candidates) ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस नियोजन को रद्द करने की मांग की. वहीं, इस मामले में नालन्दा जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) ने इस नियोजन को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सही बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लगभग 1800 शिक्षक पदों के लिए हो रही है काउंसलिंग, 65 हजार पदों पर होना है नियोजन
बताते चलें की बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज स्थित मॉडल मध्य विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 19 प्रखंडों के शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है. भाग लेने आए अभ्यर्थियों का आरोप है कि जो मापदंड होना चाहिए, नाम पुकारने का वह नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण गड़बड़ी की आशंका है. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस नियोजन को रद्द करने की मांग की. वहीं इस मामले में नालन्दा जिला शिक्षा पदाधिकारी इस नियोजन को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सही बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटनाः ट्विटर पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है आईएएस रणजीत कम बैक
बता दें कि इस नियोजन में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं.