नालंदा: नालंदा जिले में नए पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा का स्वागत अपराधियों ने लगातार वारदातों से किया है. नए पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करने के बाद एक दर्जन आपराधिक घटनाएं (Crime in Nalanda) अब तक घट चुकी हैं. वैसे तो प्रशासन द्वारा जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इससे शहर की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है लेकिन इन सभी को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने दिन के उजाले में एक स्वर्ण व्यवसायी सुमन कुमार चिंटू को गोलियों से भून (businessman murdered in nalanda) डाला.
ये भी पढ़ें: नालंदा में अपराधियों स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली: कस्टमर बन कर आए और ठोक कर चले गए
सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के मगध कॉलोनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार से लैस होकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुमन कुमार चिंटू को गोलियों से भून डाला और जाते-जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य कई राउंड फायरिंग भी की. स्वर्ण व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब प्रश्न यह उठता है कि अपराधियों का मनोबल कितना ऊंचा हो गया है कि एसपी-डीएम आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस बालू और दारू में व्यस्त है. इधर, अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं.