नालंदा: बिहार के नालंदा जिले (Crime in Nalanda) में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार (Illegal Brown Sugar) का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस ने शहर के कई मोहल्ले में छापेमारी कर 17 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर आरा जिले से ब्राउन शुगर लाकर जिले में सप्लाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय डकैती कांड का वांछित गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों में मोरा तालाब निवासी चाय-पेड़ा दुकानदार अनिल सिंह, मुसादपुर निवासी अनीश कुमार उर्फ डिंपल, टिकुलीपर निवासी सनत कुमार और गौरव कुमार शामिल हैं. डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि अनिल सिंह चाय-पेड़ा दुकान की आड़ में ब्राउन शुगर बिक्री का काम करता था. अनीश सप्लायर का काम करता है.
इसी तरह हेल्थ क्लब के समीप ब्राउन शुगर का सेवन करते सनत और गौरव को पकड़ा गया. बता दें कि 3-4 सौ रुपये में एक पुड़िया की बिक्री की जाती थी. पूछताछ के आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है.