नालंदा:बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अवैध उगाही (Bribery for medical certificate in Nalanda) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शिक्षक नियोजन(Bihar Shikshak Niyojan) समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए सदर अस्पताल (Nalanda Sadar Hospital) में इन दिनों मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लेकर काफी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.
सदर अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर सिविल सर्जन कक्ष के बगल में ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जमकर उगाही की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे लिये जा रहा है. एक अभ्यर्थी 100 रुपये देने की बात कह रहा है, जबकि स्वास्थ्य कर्मी 250 रुपए मांग रहा है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते आवास सहायक का वीडियो वायरल