बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना..' वो आया.. जानें फिर क्‍या हुआ - ईटीवी न्यूज

दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत (Unique Marriage in Nalanda) करते थे. पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे से सम्पर्क में थे. यह बात दोनों के घर वालों को पता नहीं थी. लेकिन एक दिन इसकी भनक घरवालों को हो गई. लड़की के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी (Nalanda Marriage Video Viral). एक दिन लड़की ने अपने प्रेमी को फोन कर कहा कि 'कल मेरी शादी है.. तुन आना और फिर मेरी.. ' पढ़ें आगे क्या हुआ

नालंदा में प्रेमी ने दुल्हन की भरी मांग
नालंदा में प्रेमी ने दुल्हन की भरी मांग

By

Published : Jul 7, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:12 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में एक शादी समारोह के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसे देखने वाले दंग रह गए. लोगों के सामने वरमाला के स्टेज पर प्रेमी ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर (Boyfriend Put Sindoor On Bride) दिया. लोग सन्‍न रह गए. घरातियों-बरातियों का गुस्‍सा भड़कने लगा. इसके बाद, दुल्‍हन के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना के बाद दूल्‍हे ने शादी से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गुपचुप शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर पति के सामने करा दी शादी

दूल्हे के सामने दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया : पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र (Harnaut police station) के मुबारकपुर गांव (Mubarakpur Village Nalanda) का है. मुकेश (प्रेमी) पिछले एक साल से गांव के ही एक लड़की से प्यार करता था. लड़की के घरवालों को जब दोनों के प्यार की खबर हुई तो उन्होंने लड़की शादी कही और ठीक कर दी. मंगलवार को मुकेश की प्रेमिका की थी. शाम को बारात आई. जब वरमाला की रस्म होने जा रही थी, तभी मुकेश सीधे स्टेज पर पहुंच गया और लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया.

इस वाक्ये को देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. वहां मौजूद लोगों ने मुकेश की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच किसी ने इसकी सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश को लोगो से छुड़ाया और उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

''हम लोग एक दूसरे से प्यार करते है. जब उसके (लड़की) घरवालों को हमारे प्यार के बारे में पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. लड़की ने ही मुझे फोन करके बताया था कि कल मेरी शादी है. तुम आना और वरमाला के वक्त मेरी मांग में सिंदूर भर देना.''- मुकेश, प्रेमी

इस घटनाक्रम के बाद दूल्हा ने लड़की के साथ शादी करने से इनकार कर दिया और बिना शादी किए लौट गया. दुल्हन के परिजन का कहना है कि लड़की के प्रेमी द्वारा झूठी बात कही जा रही है. लड़की के साथ युवक का प्रेम प्रसंग नहीं चल रहा था. फिलहाल, हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि गांव में एक शादी के दौरान स्टेज पर वरमाला के वक्त एक लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों लड़के की जमकर पिटाई कर दी. आवेदन मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details