बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, सोता रहा प्रशासन - पूर्व केंद्रीय मंत्री

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर यातायात नियम की धज्जियां उड़ाई. कार्यक्रम के दौरान किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. साथ ही, कार्यकर्ता ट्रिपल लोडिंग करते भी नजर आए.

नियम की धज्जियां

By

Published : Sep 26, 2019, 7:21 PM IST

नालंदा: भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने नालंदा में राष्ट्रीय एकता अभियान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित इस समारोह के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की थी. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर यातायात नियम की धज्जियां उड़ाई.

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत और अभिनंदन के दौरान यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाला. जिसमें किसी भी प्रकार के यातायात नियम का पालन नहीं किया गया. कार्यक्रम के दौरान किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. साथ ही, कार्यकर्ता ट्रिपल लोडिंग करते भी नजर आए. इसके बावजूद, इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आया.

बिना हेलमेट के भाजपा कार्यकर्ता

गरीबों के लिए यातायात नियम कठोर
बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार के नेतृत्व में यातायात नियमों को पहले की तुलना में कठोर कर दिया गया है. नए एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों को तोड़ने पर जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है. इस बाबत प्रशासन अधिकारी भी सशक्त कार्रवाई करते दिखे. यातायात नियमों को तोड़ने पर गरीब से गरीब लोगों को भी माफ नहीं किया गया. उनलोगों को कहीं न कहीं से पैसे का इंतजाम कर जुर्माना चुकाना ही पड़ा.

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते भाजपा कार्यकर्ता

प्रशासन की लापरवाही
वहीं, जब खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई, तो उनपर किसी ने कार्रवाई नहीं की. इस मामले पर जब पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के हेलमेट न पहनने की बात को साफ नकार दिया. उन्होंने कहा कि सभी ने हेलमेट पहन रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details