नालंदा: बिहार के नालंदा में कर्ज नहीं चुकाने पर बैंकने घर को सील कर दिया (Bank Sealed House for Non Payment of Loan in Nalanda). एक शख्स ने 2009 में घर बनाने के नाम पर 11 लाख रुपये का लोन लिया था. बार-बार मकान मालिक को रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी पैसे जमा नहीं किए गया. जिसके बाद, बैंक ने मकान सील कर दिया.
ये भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिला मुख्यालय बिहार थाना क्षेत्र कागजी मोहल्ला निवासी मो. सैयद सुल्तान आलम का मकान बैंक अधिकारियों ने गुरुवार को सील कर दिया. जिलाधिकारी शशांक शुभांकर के आदेश पर यह कारवाई की गई.
'सैयद सुल्तान आलम ने साल 2009 में मकान बनाने के लिए स्टेट बैंक से 11 लाख रुपए का कर्ज लिया था. जिसकी, अदायगी नहीं की गई. बार-बार मकान मालिक को रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी पैसे जमा नहीं किए गए. जिसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी फहीम अख्तर, महिला मजिस्ट्रेट बिहारशरीफ की सीडीपीओ रंजना सिन्हा और नगर थाना पुलिस की मदद से घर को सील कर दिया गया'- विनीत कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक, मुख्य शाखा, भारतीय स्टेट बैंक