बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आजाद गांधी ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए पेश की उम्मीदवारी, सरकार पर उठाए सवाल - bachelors students

आजाद गांधी ने कहा कि स्नातकों के लिए सरकार से युवा आयोग के गठन करने की मांग की गई थी. लेकिन, सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया. आज भी बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

nalanda
nalanda

By

Published : Feb 14, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:54 AM IST

नालंदा: बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य आजाद गांधी ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवारी पेश की है. उन्होंने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है.

'सदन में स्नातकों के लिए नहीं उठाए गए सवाल'
इसी कड़ी में बिहारशरीफ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान विधान पार्षद और बिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने स्नातकों के लिए कोई भी काम नहीं किया. उन्होंने सदन में किसी प्रकार का सवाल तक नहीं उठाया.

पेश है रिपोर्ट

स्नातक पास युवाओं के लिए अपील
आजाद गांधी ने कहा कि स्नातकों के लिए सरकार से युवा आयोग के गठन करने की मांग की गई थी. लेकिन, सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया. आज भी बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण युवाओं का पलायन हो रहा है. उन्होंने सरकार से मजदूरों की तरह स्नातक पास युवाओं के लिए भी रोजगार गारंटी योजना बनाने की अपील की.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी: यूपी बस दुर्घटना के बाद दिल्ली जाने वाली बसों में सुरक्षा पर उठे सवाल

सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया
पूर्व विधान पार्षद ने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर विफल होने की बात कही. उनका कहना है कि बिहार में आज भी अपराधी बेलगाम हैं. बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसपर सरकार का कोई लगाम नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विश्वास उठता जा रहा है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details