बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में पर्यावरण बचाने सड़क पर उतरे लोग, लोगों को दिलाया संकल्प

रैली के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों से आगे आने की अपील की गई. लोगों से ईंधन बचाने और पेड़ लगाने की अपील भी गई.

nalanda
nalanda

By

Published : Feb 3, 2020, 10:29 AM IST

नालंदा:हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहारशरीफ में एक जागरुकता रैली किया गया. यह रैली बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित भारत गैस एजेंसी से शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान तक किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई नारे लगाए गए.

लोगों को किया जागरूक
रैली के माध्यम से बताया गया कि गैस के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है. पर्यावरण संरक्षित रखने में रसोई गैस मददगार साबित होता है. लोगों को रसोई गैस के सही तरीके के उपयोग करने और रसोई गैस के महत्व के बारे में जागरूक करने का काम किया गया.

पेश है रिपोर्ट

लोगों ने लिया संकल्प
रैली में बताया गया कि पर्यावरण संकट को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है. पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों से आगे आने की अपील की गई. लोगों से ईंधन बचाने और पेड़ लगाने की अपील भी गई. इस मौके पर लोगों को ईंधन बचाने और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया.

यह भी पढ़ें-बड़ी चुनौती: जदयू की 2020 वाली तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details