बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहारशरीफवासी हो जाएं अलर्ट: शनिवार से शुरू हो रहा है ट्रैफिक लाइट व्यवस्था, सिग्ननल तोड़ने पर लगेगा फाइन

बिहारशरीफ में अरसे के बाद स्मार्ट सिटी के तहत अब यातायात की व्यवस्था में सुधार के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार से ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत (Automatic Traffic Control In Biharsharif) की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

बिहारशरीफ में शनिवार से शुरू हो रहा है ट्रैफिक लाइट व्यवस्था
बिहारशरीफ में शनिवार से शुरू हो रहा है ट्रैफिक लाइट व्यवस्था

By

Published : Dec 3, 2021, 10:11 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है. लंबे अरसे के बाद स्मार्ट सिटी के तहत अब (Automatic Traffic Control In Biharsharif ) यातायात की व्यवस्था में सुधार के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार से ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी. ऑटोमैटिक ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस महकमा पूरी तैयारी में जुटा है.

ये भी पढ़ें : भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक को लेकर BJP-JDU के निशाने पर तेजस्वी, कहा- 'तरुण' नाम वाली संपत्ति होगी जब्त

बिहारशरीफ डीएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल बिहारशरीफ में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की शुरुआत अस्पताल चौक से की जा रही है. इसके बाद शहर के अंबेर चौक, भरावपर, सोहसराय समेत अन्य जगहों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की जाएगी. इससे जहां लोगों को जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी. वहीं धीरे-धीरे लोग इसका अनुपालन भी करने लगेंगे. यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों या सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों से फाइन वसूलने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि बिहारशरीफ में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की शुरुआत को लेकर गुरुवार को यातायात डीएसपी, नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों और थानाध्यक्षों ने शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल चौक के आसपास के अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया. बता दें कि शनिवार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की जाएगी. ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के पास एक इमरजेंसी कॉल बॉक्स भी लगाया गया है. इसकी खासियत यह कि किसी तरह की समस्या आने पर एक बटन को दबाकर कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मंत्री जीवेश मिश्रा को मनाने आवास पर पहुंचे डीएम और एसएसपी, बड़ा सवाल क्या बन गई बात?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details