नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है. लंबे अरसे के बाद स्मार्ट सिटी के तहत अब (Automatic Traffic Control In Biharsharif ) यातायात की व्यवस्था में सुधार के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार से ट्रैफिक लाइट व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी. ऑटोमैटिक ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस महकमा पूरी तैयारी में जुटा है.
ये भी पढ़ें : भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक को लेकर BJP-JDU के निशाने पर तेजस्वी, कहा- 'तरुण' नाम वाली संपत्ति होगी जब्त
बिहारशरीफ डीएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल बिहारशरीफ में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की शुरुआत अस्पताल चौक से की जा रही है. इसके बाद शहर के अंबेर चौक, भरावपर, सोहसराय समेत अन्य जगहों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की जाएगी. इससे जहां लोगों को जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी. वहीं धीरे-धीरे लोग इसका अनुपालन भी करने लगेंगे. यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों या सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों से फाइन वसूलने की व्यवस्था की गई है.