नालंदाःबिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने शनिवार रात इंडिया फर्स्ट काएटीएम मशीन कबाड़ कर ले गये, जिसमें लाखों रुपया कैश होने का अनुमान ( ATM Loot In Nalanda) है. घटना की भनक पुलिस गश्ती पार्टी को भी नहीं लग गयी. रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर एटीएम सेंटर पर पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ. मामला शनिवार की रात जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार (Main Market of Khudaganj Police Station ) इलाके का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार
सीसीटीवी को भी ले गए चोरःबताया जा रहा है कि एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त है. थोड़ी दूर पर उसका एलसीडी फेंका मिला. कैश बॉक्स गायब है, जिसमें मोटी रकम होने की संभावना है. वहीं एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी को भी चोर अपने साथ लेकर गये हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया. बैंक और पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
पुलिस को नहीं लगी भनकःमोहल्ले के लोगों ने बताया कि मशीन को तोड़ने में दो से तीन घंटा लगा होगा. बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी. जबकि वहीं नवनिर्वाचित मुखिया का मकान भी है. बदमाश बड़े आसानी से घटना को अंजाम दे फरार हो गए. वहीं इसके पूर्व भी बिहारशरीफ के दो एटीएम मशीन को तोड़कर बदमाश कैश लेकर फरार हो गए थे.