छपरा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) लागू है. हाल में शराब से नालंदा में 12 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद से जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. खासकर होली के अवसर पर नालंदा जिले में शराब की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस ड्रोन की मदद से जिले के ग्रामीणों और शहरी इलाके में लगातार छापेमारी (Alcohol Search By Drone In Nalanda) कर रही है.
ये भी पढ़ें- शराब कारोबारियों के खिलाफ फेल हो रही 'ड्रोन तकनीक', पुरानी स्टाइल में दो भट्ठियां ध्वस्त
डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ड्रोन की मदद से शराब की खोज कर रही है. पुलिस की नजर खासकर जिले में शराब से मौत वाले इलाकों पर है. इसी को ध्यान में रखकर छोटी पहाड़ी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर इस इलाके में ड्रोन कैमरे से छापेमारी की जा रही है, ताकि अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि यह इलाका शराब के मामले में रेड जोन (Liquor Red Zone ) में आता है. यही कारण है कि इस इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे इलाकों में ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं, जहां अवैध शराब का कारोबार संभावित माना जाता है.