नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा में पिछले महीने जहरीली शराबसे एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत (deaths due to spurious liquor in Nalanda) हो गयी थी. इस घटना के बाद शराब तस्करों और देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ काफी प्रशासनिक सख्ती देखी गयी थी लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल अलग है. शराब कारोबारियों (liquor mafia in Nalanda) को न तो पुलिस प्रशासन का भय है न ही लोगों की जान की परवाह.
हिलसा थाना क्षेत्र का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Nalanda viral video) हो रहा है जो साबित करता है शराब कारोबारियों के मन पुलिस-प्रशासन को लेकर कोई भय नहीं है. तीन अलग अलग वीडियो में महिला शराब परोसती और रुपए लेती साफ दिख रही है. जिन तीनों महिला का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक आंगनबाड़ी सेविका भी बताई जा रही है. तीन दिन पूर्व भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर्मपुर गांव के सरकारी विद्यालय से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 2.40 करोड़ की लागत से बनी सड़क का किया उद्घाटन