बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: बीच बचाव करने पहुंचे युवक को मारी गोली, मौके पर मौत - Controversy over fishing in Nalanda

हरनौत के बड़की मढ़ारी गांव में सोमवार को एक युवक की गोली मार कर हत्याकर दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस बल पर भी अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 3, 2021, 5:24 PM IST

नालंदा: हरनौत के बड़की मढ़ारी गांव में सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का महौल कायम हो गया. जिसके बाद गांव में भारीपुलिस बल की तैनाती की गई. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में हैं. वहीं, युवक की पहचान हीरा पासवान के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग

बीच बचाव करने गए युवक को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछली मारने को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था. इसी दौरान मवेशी चराकर लौट रहे हीरा पासवान ने विवाद सुलझाने की कोशिश की. जिसके बाद एक पक्ष बच्चों ने हीरा पासवान के ऊपर गोली चला दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी. जिसमें हरनौत थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए.

वहीं, घटना के बाद गांव की स्थिति तनाव पूर्ण है. जिस कारण एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details