मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र (Turkey Police Out Post) के पुपरी में सुबह-सुबह घर पर चढ़कर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी (Youth Shot Dead In Muzaffarpur) गयी. घर के पास शौचालय से निकते ही अपराधियों ने दो गोली मार दी. एक गोली युवक को छाती में लगी है और दूसरी कनपटी के पास. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मौके से 2 खोखा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.
पढ़ें-'5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
भतीजा ने चाचा को मारी गोलीःमृतक की पहचान प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले 45 वर्षीय संजीत सिंह के रूप में की गयी है. मृतक रिश्ते में चाचा लगता है, वहीं हमलावर भतीजा बताया जा रहा है. हत्या का आरोप पड़ोस के ही अभय सिंह के रूप की गयी है. घटना के बाद अभय मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. आरोपीत अभय सिंह को भागता देख मृतक के भतीजा करन ने पीछा भी किया. लेकिन हमलावर मौके से बाइक से भागने में सफल रहा. संजीत की हत्या के बाद घर पर चीख पुकार मच गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
"एक युवक की पड़ोस के ही व्यक्ति ने सुबह में घर के पास ही हत्या कर दी है. घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी अभय सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है."- रवि प्रकाश, तुर्की ओपी प्रभारी
दरवाजे पर चढ़कर मारी दो गोलीः मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रविवार सुबह संजीत बाथरूम गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी उसे खोजता हुए दरवाजे पर आया. बाहर से संजीत चाचा-संजीत चाचा आवाज लगाई। अंदर से उनके बड़े भाई रंजीत सिंह निकले। उन्होंने आरोपी से कहा कि संजीत बाथरूम गया है। जिसके बाद आरोपीत वहीं पर इंतजार करने लगे। इसी दौरान संजीत बाथरूम से बाहर निकलकर आये। इसी बीच थोड़ी बकझक होने लगी। तभी उसने कमर से पिस्टल निकाला और दो गोली फायर कर दिया। संजीत वहीं पर गिर गए और उनकी मौत हो गयी।