रांची/मुजफ्फरपुर: लापुंग थाना क्षेत्र के रायटोली में मधुमक्खी पालन करने वाले सुजीत कुमार नामक एक 17 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया गांव का रहने वाला था. साथ में रहने वाले अशोक भगत जब वापस आए तो सुजीत घर में नहीं मिला. अशोक भगत 1998 से ही गांव के सहयोगियों के साथ मिलकर मधुमखी पालन लापुंग क्षेत्र में करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गयाः नई परंपरा का हो रहा आगाज, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि