बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में गुटखा उधार नहीं दिया तो बोतल फोड़ दुकानदार के गले में घोंपा - ईटीवी न्यूज

मुजफ्फरपुर में एक बदमाश ने उधार गुटखा नहीं देने पर दुकानदार की पहले दुकानदार की जमकर पिटाई (Crime in Muzaffarpur) की. इतने से मन नहीं भरा तो उसने बोतल फोड़कर दुकानदार के गले में घोंप दिया. गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Dec 15, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 8:36 AM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना (Kanti Police Station of Muzaffarpur) क्षेत्र में एक युवक ने बोतल फोड़कर एक दुकानदार के गले में घोंप (Bottle stabbed in shopkeeper neck in Muzaffarpur) दिया. दुकानदार का कसूर बस इतना था कि उसने उधार गुटखा देने से मना कर दिया था. यह घटना बारमतपुर गांव में घटी. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार अमर मांझी को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: अब MIT कॉलेज के छात्र करेंगे पक्षियों की बोली और व्यवहार की पढ़ाई, अगले साल से होगा कोर्स शुरू

घायल अमर की मां शांति देवी ने बताया कि उनका एक ही बेटा है. वह गांव में ही पान, पुड़िया और घरेलू उपयोग के सामान की छोटी सी दुकान चलाता है. इसी दुकान से उनका परिवार पलता है. बताया जाता है कि घायल दुकानदार के गांव का ही एक युवक बराबर उससे गुटखा उधार लेता है लेकिन पैसे नहीं देता.

पैसे मांगने पर आजकल करता था और फिर गुटखा उधार लेकर चला जाता था. बुधवार को गुटखा देने से इंकार करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. फिर, एक कांच की बोतल फोड़कर गले में शीशा घोंप दिया.

इस दौरान उसके गले से काफी खून बहने लगा. दुकानदार की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक गांव का दबंग है. ग्रामीणों के जुटने पर वह मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल अमर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बाढ़ से नुकसान का आंकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details