बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: सड़क पार कर रहे मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत - बिहार न्यूज

मुजफ्फरपुर में सड़क पार कर रहे मां-बेटे को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क पार कर रहे मां-बेट को ट्रक ने मारी टक्कर
सड़क पार कर रहे मां-बेट को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Sep 8, 2021, 2:24 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कांटी थाना (Kanti Police Station) क्षेत्र के काली छपरा (Kali Chhapra) में एनएच 28 (NH-28) पर ट्रक ने एक महिला और उसके बेटे को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे से नाराज लोगों ने नेशनल हाई-वे (National Highway) को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई इलाकों में हुई छापेमारी

बताया जाता है कि एक स्थानीय महिला अपने बेटे के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र इस हादसे में जख्मी हो गया. मृतका की पहचान काली छपरा निवासी लालपरी देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच-28 के दोनों लेन को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के साथ-साथ कांटी सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: ब्रोंकाइटिस पर सरकार सजग, मंत्री मुकेश सहनी ने SKMCH का लिया जायजा

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 16 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक, रेलवे के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details