बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में कंबल वितरण के दौरान भगदड़, एक महिला की मौत, कई घायल - छाता चौक में कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़

मुजफ्फरपुर नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि भगदड़ में एक महिला की दबकर मौत हुई है. घटना के वक्त उसके साथ घर का कोई दूसरा व्यकित नहीं था. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में कंबल वितरण के दौरान भगदड़

By

Published : Dec 22, 2019, 11:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक में कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की दबकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला बुरी तरह घायल हो गई. वहीं, कई महिलाओं और बच्चों के जख्मी होने की खबर है.

रोते बिलखते परिजन

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में कंबल वितरण के दौरान भगदड़, महिला की मौत

कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़
बताया जा रहा है कि छाता चौक के चित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी ठंड में मुफ्त कंबल वितरण किया जा रहा था. शनिवार की रात से ही आसपास की कई महिलाएं और बच्चे कंबल लेने के लिए लाइन लगाए हुए थे. इसी बीच वहां भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की दबकर मौत हो गई. वहीं, कई महिलाओं और बच्चों के जख्मी होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं. इसके बाद से कार्यक्रम के आयोजक फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देता घायल महिला का पति

अध्यक्ष ने जताया दुख
मुजफ्फरपुर नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि भगदड़ में एक महिला की दबकर मौत हुई है. घटना के वक्त उसके साथ घर का कोई दूसरा व्यकित नहीं था. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं, इस बारे में चित्रगुप्त एसोसिएशन अध्यक्ष अजय नारायण सिन्हा ने कहा कि घटना दुखद है. अभी मैं शहर से बाहर हूं. शहर में मौजूद संगठन के लोगों से जानकारी जुटा रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details