मुजफ्फरपुर:गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुरमें एक होटल में जमकर ड्रामा हुआ. जानकारी के अनुसार, होटल के एक कमरे में युवक अपनी गर्लफ्रेंड ( Husband in closed hotel room with girlfriend ) के साथ बंद था. तभी उसकी पत्नी वहां पहुंच गयी. पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा ( wife caught Husband in closed hotel room ) और फिर जो हाल किया उससे घंटों हंगामा चलता रहा. पत्नी मौके पर सभी लोगों के सामने कहने लगी कि उसका पति शराब के अवैध कारोबार से पैसे कमाता है और उसी पैसे से नई-नई लड़कियों के साथ अय्याशी करता है.
ये भी पढ़ें- Madhubani Crime News: नाबालिग के साथ गैंगरेप, मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के एक होटल का है, जहां एक महिला होटल में पहुंची और सीधे एक कमरे के पास पहुंची और बेल बजायी. जैसे ही कमरे का दरवाजा उसका पति ने खोला कि उक्त महिला ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया. महिला के हंगामे से पूरे होटल में अफरातफरी मच गयी. होटल के कर्मचारियों के साथ-साथ अगल-बगल के लोग भी जुट गए.
ये भी पढ़ें- गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी: पटना में सवार हुए थे 100 से अधिक यात्री, ECR ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
महिला अपने पति के गर्लफ्रेंड पर बार बार झपट रही थी. हंगामा ज्यादा बढ़ते देख होटल संचालकों ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को खबर किया. सूचना पाकर होटल में पहुंची पुलिस ने महिला को शांत करने की कोशिश की. लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा था. इस बीच वहां भारी संख्या में लोगों की भीड इकट्ठा हो गयी. हंगामे के बीच गर्लफ्रेंड के साथ आये युवक को मौका मिल गया. उसने अपनी बाइक वहीं छोड़ी और फिर एक ऑटो पर बैठकर लड़की के साथ फरार हो गया.