बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भारी बारिश ने बिगाड़ी मुजफ्फरपुर की सूरत, सदर अस्पताल के कई वार्ड में भरा पानी

गुलाब तूफान (Cyclone Gulab) के कारण मुजफ्फरपुर में भी जोरदार बारिश हुई है. जिस वजह से शहर में तो जलजमाव (Water Logging) की स्थिति उत्पन्न हो ही गई है, सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के कई वार्ड में भी पानी भर गया है. अब आलम ये है कि मरीजों को दूसरे भवन में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 2, 2021, 4:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में लगातार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव(Water Logging) की समस्या खड़ी हो गई है. यहां तक कि सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भी पानी जमा हो गया है. कई वार्ड पानी में डूब गए हैं. जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे की बारिश ने बिगाड़ी मुजफ्फरपुर की सूरत, जलजमाव से पानी में डूबे कई इलाके

दरअसल, गुलाब तूफान (Cyclone Gulab) के प्रभाव से मुजफ्फरपुर में भारी बारिश हुई है. जिस वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, सदर अस्पताल में भी बारिश के कारण झील जैसा नजारा बन गया है.

देखें रिपोर्ट

सदर अस्पताल के दो वार्डों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है. वहीं मरीजों को हो रही परेशानी के मद्देनजर अब अस्पताल प्रबंधन जल जमाव से प्रभावित वार्ड से मरीजों को दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल सदर अस्पताल में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ शेखपुरा, सदर प्रखंड कार्यालय में जलजमाव, कैसे होगा नामांकन?

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल में चारों ओर जलजमाव है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. वार्ड हो या क्वार्टर एरिया सभी जगह पानी है. निगम के साथ बैठक हुई थी, उसमें उनलोगों ने अस्पताल से जल निकासी की व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

आपको बताएं कि लगातार हुई बारिश की वजह से शहर में बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. जल जमाव की सबसे बड़ी समस्या मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों, मिठनपुरा, कल्याणी चौक स्टेशन रोड, मोतीझील और बैरिया में दिख रही है. जहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details