बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर हिंसा के दौरान फायरिंग का VIDEO आया सामने, गोलीबारी और चाकूबाजी में कई लोग हुए थे घायल

मुजफ्फरपुर में पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के समर्थकों के बीच हिंसा हो गई थी, जिसमें हुई चाकूबाजी और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे. इस हिंसा के दौरान फायरिंग का वीडियो सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

फायरिंग का वीडियो
फायरिंग का वीडियो

By

Published : Oct 29, 2021, 11:44 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों के जीत का जश्न मनाने के दौरान भड़की हिंसा (Violence in Muzaffarpur) में कई लोग घायल हो गए थे. पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई चाकूबाजी में दो लोग जख्मी हो गए थे, वहीं घटनास्थल पर फायरिंग भी की गई थी. गोली चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

यह वीडियो घर की छत के ऊपर से बनाया गया है. जब आप इसे गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि नीचे बहुत सारे लोग इकट्ठा हैं. पास में कार भी और कुछ मोटरसाइकिल भी हैं. वहीं, कुछ युवक इधर से उधर टहल रहे हैं. इसी बीच एक युवक हाथ को ऊपर करके पिस्तौल से फायरिंग कर देता है. दावा है कि यह घटनास्थल का ही वीडियो है.

देखें वीडियो

इधर, हिंसा की खबर मिलने के बाद मनियारी थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. दोनों पक्षों के लोगों को समझाया जा रहा है. बावजूद गांव में तनाव का माहौल है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा है कि इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों के बीच झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, 6 जवान जख्मी

बता दें कि कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव में चुनावी जीत के बाद जश्न गांव का माहौल अचानक बिगड़ गया. आरोप है कि जीते हुए मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने गोली बारी करना शुरू कर दिया. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. एसएसपी जयंतकांत ने बताया था कि मामले में वर्तमान मुखिया समेत दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details