बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बूढ़ी गंडक में जलस्तर घटा लेकिन मुसीबत बढ़ी, सुरक्षा बांध के ध्वस्त होने की आशंका से दहशत

बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर घटने (Water Level Decrease)के बाद भी कटाव तेज हो रहा है. रघई पुल के एप्रोच पथ पर नदी से कटाव का खतरा बढ़ा है. अप्रोच सड़क के टूटने से शिवहर-मुजफ्फरपुर सड़क संपर्क (Road Connectivity) टूट सकता है.

बूढ़ी गंडक के कटाव से दहशत में ग्रामीण
बूढ़ी गंडक के कटाव से दहशत में ग्रामीण

By

Published : Aug 3, 2021, 5:40 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बाढ़ (Flood in Muzaffarpur) का कहर कम होने पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. तेजी से नदियों का जलस्तर घटने लगा है. बूढ़ी गण्डक नदी (Budhi Gandak River) में कई जगहों पर कटाव तेज हो गया है. रघई पुल (Raghai Bridge) के एप्रोच सड़क के पास भी नदी का कटाव तेज (Fast River Erosion) है. जिससे इस अहम सड़क पुल के ध्वस्त होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: यात्रियों से भरी नाव पलटी, सभी यात्री सुरक्षित

कटाव की जानकारी स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग को दे दी है. बूढ़ी गंडक नदी पर कांटी मीनापुर के बीच बने रघई पुल के एप्रोच सड़क के पास नदी का कटाव तेज हो गया है. जिससे इस अहम सड़क पुल के संपर्क पथ के ध्वस्त होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों की माने तो पिछले एक सप्ताह से यहां नदी का कटाव बहुत तेज हुआ है. जिसका दायर करीब एक किलोमीटर के आसपास है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि इस जगह पर पहले भी कटाव हो चुका है. जिसके मद्देनजर यहां पर कटाव निरोधी काम भी हुआ था. लेकिन इस बार नदी के तेज कटाव में नदी के किनारे लगे रेत की अधिकांश बोरियां भी कटकर नदी में समा चुकीं हैं. जिससे इस इलाके के लोग नदी के सुरक्षा बांध के टूटने की आशंका से सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पुल के नीचे रेल लाइन को छू रहा गंडक नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद

बूढ़ी गंडक नदी पुल के पाया नंबर एक के पास एप्रोच सड़क का तेजी से कटाव कर रही है. वहीं इस संबंध में कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने इस पुल से सटे एक किलोमीटर के दायरे में कटाव निरोधी काम करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन अभी तक इस जगह पर कटाव निरोधी काम शुरू नहीं हो पाया है.

मुजफ्फरपुर में पिछले 20 दिनों से अधिक जारी बाढ़ के कहर के बीच अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियों के जलस्तर में कमी आ रही है. बूढ़ी गंडक, बागमती और गंडक नदी के जलस्तर में कमी दर्ज हो रही है. जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. वहीं, बूढ़ी गंडक के कटाव से ग्रामीण दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें-Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: सैलाब में गांव बने टापू, लोगों को नहीं मिल रही सरकारी मदद

ये भी पढ़ें-सरकारी मदद की आस छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया चचरी पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details